Friday, December 6, 2013

[Hindi Jokes] Maa

 

हैलो माँ ...

में रवि बोल रहा हूँ....,कैसी हो माँ....?
मैं.... मैं…ठीक हूँ बेटे.....,ये बताओ तुम और बहू दोनों कैसे
हो?हम दोनों ठीक हैमाँ...आपकी बहुत याद
आती है…,...अच्छा सुनो माँ,में अगले महीने इंडिया आ
रहा हूँ..... तुम्हें लेने। क्या...? हाँ माँ....,अब हम सब साथ
ही रहेंगे....,नीतू कहरही थी माज़ी को अमेरिका ले
आओ वहाँ अकेली बहुत परेशान हो रही होंगी।
हैलो ....सुनरही हो माँ...?"हाँ...ह
ाँ बेटे...",बूढ़ी आंखो से खुशी की अश्रुधारा बह
निकली,बेटे और बहू का प्यार नस नस में दौड़ने लगा।
जीवन के सत्तर साल गुजार चुकी सावित्री ने
जल्दी सेअपने पल्लू से आँसू पोंछे और बेटे से बात करने लगी।
पूरे दो साल बाद बेटा घर आ रहा था।
बूढ़ी सावित्री ने मोहल्ले भरमे दौड़ दौड़ कर ये खबर
सबको सुना दी।सभी खुश थे की चलो बुढ़ापा चैनसे बेटे
और बहू केसाथ गुजर जाएगा।
रवि अकेला आया था,उसने कहा की माँ हमे
जल्दी ही वापिस जाना है इसलिए
जो भी रुपया पैसा किसी से लेना है वो लेकररखलों और
तब तक मे किसी प्रोपेर्टी डीलर से मकान की बात
करता हूँ।"मकान...?",माँ ने पूछा।हाँ माँ,अब ये मकान
बेचना पड़ेगा वरना कौन इसकी देखभाल करेगा। हम
सबतो अब अमेरिका मे ही रहेंगे।बूढ़ी आंखो ने मकान के
कोने कोने को ऐसे निहारा जैसे किसी अबोध बच्चे
को सहला रही हो।
आनन फानन और औने-पौने दाम मे रवि ने मकान बेच
दिया। सावित्री देवी ने वो जरूरी सामान
समेटा जिस सेउनको बहुत ज्यादा लगाव था।
रवि टैक्सी मँगवा चुका था।एयरपोर्ट पहुँचकर रवि ने
कहा,"माँ तुम यहाँ बैठो मेअंदर जाकर सामान की जांच
और बोर्डिंग और विजा का काम निपटा लेता हूँ।
""ठीक है बेटे। ",सावित्री देवी वही पास की बेंच पर बैठ
गई।
काफी समय बीत चुका था। बाहर
बैठी सावित्री देवी बार बार उस दरवाजे की तरफ देख
रही थी जिसमे रवि गया था लेकिन अभी तक बाहर
नहीं आया।'शायद अंदर बहुत भीड़ होगी...',सोचकरब
ूढ़ी आंखे फिर से टकट की लगाए देखने लगती।
अंधेरा हो चुका था। एयरपोर्ट के बाहरगहमागहमी कम
हो चुकी थी।"माजी...,किस से मिलना है?",एक
कर्मचारी नेवृद्धा से पूछा ।"मेरा बेटा अंदर गया था.....
टिकिट लेने,वो मुझेअमेरिका लेकर
जा रहा है ....",सावित्री देबी ने घबराकर कहा।"लेकिन
अंदर तो कोई पैसेंजर नहींहै,अमेरिका जानेवाली फ्लाइट
तो दोपहर मे ही चली गई। क्या नाम था आपके बेटे
का?",कर्मचारी ने सवाल किया।"र....रवि....",
सावित्री के चेहरे पेचिंता की लकीरें उभर आई।
कर्मचारी अंदर गया और कुछ देर बादबाहर आकर
बोला,"माजी....आपका बेटा रवि तो अमेरिका जाने
वाली फ्लाइट सेकब का जा चुका...।""क्या.
....",वृद ्धा की आंखो से गरम आँसुओं का सैलाब फुट पड़ा।
बूढ़ी माँ का रोम रोम कांप उठा।किसी तरह वापिस
घर पहुंची जो अब बिक चुका था।रात में घर के बाहर
चबूतरे पर ही सो गई।सुबह हुई तो दयालु मकान मालिक ने
एक कमरा रहने को दे दिया। पति की पेंशन से घर
का किराया और खाने का काम चलने लगा।समय गुजरने
लगा। एक दिन मकान मालिक ने वृद्धा से
पूछा।"माजी... क्यों नही आप अपने किसी रिश्तेदार के
यहाँ चली जाए,अब आपकी उम्र भी बहुत
हो गई,अकेली कब तक रह पाएँगी।""हाँ,चल
ी तो जाऊँ,लेकिन कल
को मेरा बेटा आया तो..?,यहाँ फिर कौन
उसका ख्यालरखेगा?"
ye hoti hai maa, kabhi kisi ladki ke liye ya lalach
main uska dil na dukhana. Please share jaroor
karna....plzzzzz

"Salute to MAA"


__._,_.___
Reply via web post Reply to sender Reply to group Start a New Topic Messages in this topic (1)
Recent Activity:
hindi_jokes@yahoogroups.com email here to post your sms,jokes and pictures.

Hindi_Jokes-owner@yahoogroups.com send us your comments and suggetions atthis email.

www.facebook.com/ganeshkumble21 Join with us on face book


You are interested to moderate hindi jokes group?
Mail me at ganeshkumble2014@gmail.com
.

__,_._,___

No comments:

Post a Comment