CHAK DE

Must read shyaries...
With excellent meanings..

=================

बिना लिबास आए थे इस जहां में,

बस एक कफ़न की खातिर, इतना सफ़र करना पड़ा....!!!!

==============================

हज़ारों ऐब ढूँढ़ते है हम दूसरों में इस तरह,

अपने किरदारों में हम लोग, फरिश्तें हो जैसे....!!!!

==============================

ये सोच कर की शायद वो खिड़की से झाँक ले, 

उसकी गली के बच्चे आपस में लड़ा दिए मैंने....!!!!

==============================

समय के एक तमाचे की देर है प्यारे, 

मेरी फ़क़ीरी भी क्या, तेरी बादशाही भी क्या....!!!!

===============================

जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं,

मै खुद को नही देखता औरो की नजर से....!!!!

========================================

मुलाकात जरुरी हैं, अगर रिश्ते निभाने हो,

वरना लगा कर भूल जाने से पौधे भी सुख जाते हैं....!!!!

================================

नींद आए या ना आए, चिराग बुझा दिया करो,

यूँ रात भर किसी का जलना, हमसे देखा नहीं जाता....!!!!

================================

मोबाइल चलाना जिसे सिखा रहा हूँ मैं,

पहला शब्द लिखना उसने मुझे सिखाया था....!!!!

==================================

यहाँ हर किसी को, दरारों में झाकने की आदत है, 

दरवाजे खोल दो, कोई पूछने भी नहीं आएगा....!!!!

================================

"इसी लिए तो बच्चों पे नूर सा बरसता है, 

शरारतें करते हैं, साजिशें तो नहीं करते....!!!!

================================

Santa writing his medical entrance exam, gives definitions as follows :- 
*Antibody: Against everybody
*Artery: Study of fine paintings
*Genes: Blue denims
*Labour pain: Hurt at work
*Liposuction: French kiss
*Microbes: Small dressing gowns
*Cardiology: Advanced study of playing cards
*CT scan: Searching for lost whistles
*Coma: Punctuation mark
*Bacteria: Back door of cafeteria.!..

=====================

हर चीज़ "हद" में अच्छी लगती हैं-----!!

मगर तुम हो के "बे-हद" अच्छे लगते हो-!!

===================

प्यार में मेरे सब्र का इम्तेहान तो देख ;

वो मेरी ही बाँहों में सो गई किसी और के लिए रोते रोते !!

==================

पी लिया करते हैं जीने की तमन्ना में कभी,

डगमगाना भी जरूरी है संभलने के लिए।

=================

छीन लेता है हर चीज मुझसे ...

ए खुदा...

क्या तू भी इतना गरीब है??

================

किनारे पर तैरने वाली लाश को देखकर ये समझ आया .. 

..बोझ शरीर का नही साँसों का था ..."""!!!

=================

वो शख़्स जो झुक के तुमसे मिला होगा ...

य़कीऩन उसका क़द तुमसे बड़ा होगा ...!

================

एक रास्ता यह भी है,
मंजिलों को पाने का ।
.
.
कि सीख लो तुम भी हुनर,
हाँ में हाँ मिलाने का । —

=================

The Samsung S5 is priced at around 55,000 INR /-

Giving tough compitetion to Honda Activa and Hero Splender..