thanks
Brijendera Soni
--------------------------------------------
On Sun, 23/3/14, IZHAR <izhar.ansari18@yahoo.com> wrote:
Subject: Re: [Hindi Jokes] बड़ा महत्व है एक बार पढ़ के तो देखो
To: Hindi_Jokes@yahoogroups.com
Cc: "Hindi_Jokes@yahoogroups.com" <Hindi_Jokes@yahoogroups.com>
Date: Sunday, 23 March, 2014, 12:37 AM
Very nice dear !
Sent from my iPhone
On Mar 22, 2014, at 6:24 PM, Mahesh Popat <mahesh_popat@ymail.com>
wrote:
CHAK DE
-----------------
बड़ा महत्व
है एक बार पढ़ के तो
देखो
ससुराल में
साली काबाग़ में माली
काहोंठो में
लाली कापुलिस में
गाली कामकान में
नाली काकान में बाली
कापूजा में थाली
काखुशी में
ताली का------बड़ा महत्व
है
फलों में आम
काभगवान में
राम कामयखाने में
जाम काफैक्ट्री
में काम कासुर्ख़ियों
में नाम काबाज़ार में
दाम कामोहब्ब्त
में शाम
का-------बड़ा महत्व
है
व्यापार में
घाटा कालड़ाई में
चांटा कारईसों में
टाटा काजूतों में
बाटा कारसोई में आटा
का-----बड़ा महत्व है
फ़िल्म में
गाने काझगड़े में
थाने काप्यार में
पाने काअंधों में
काने कापरिंदों में
दाने का-----बड़ा महत्व
है
ज़िंदगी
में मोहब्ब्त कापरिवार में
इज्ज़त कातरक्की में
किसमत कादीवानो में
हसरत का------बड़ा महत्व
है
पंछियों में
बसेरे कादुनिया में
सवेरे काडगर में
उजेरे काशादी में
फेरे का------बड़ा महत्व
है
खेलों में
क्रिकेट काविमानों में
जेट काशारीर में
पेट कादूरसंचार
में नेट का-----बड़ा महत्व
है
मौजों में
किनारों कागुर्वतों
में सहारों कादुनिया में
नज़ारों काप्यार में
इशारों का------बड़ा महत्व
है
खेत में फसल
कातालाब में
कमल काउधार में असल
कापरीक्षा में
नकल का-----बड़ा महत्व
है
ससुराल में
जमाई कापरदेश में
कमाई काजाड़े में
रजाई कादूध में मलाई
का -----बड़ा महत्व
है
बंदूक में
गोली कापूजा में
रोली कासमाज में बोली
कात्योहारों
में होली काश्रृंगार
में चोली का-----बड़ा महत्व
है
बारात में
दूल्हे कारसोई में
चूल्हे का-------बड़ा महत्व
है
सब्जियों
में आलू काबिहार में
लालू कामशाले
में बालू काजंगल में
भालू काबोलने में
तालू का-------बड़ा महत्व
है
मौसम में
सावन काघर में आँगन
कादुआ में दामन
कालंका में
रावन का-------बड़ा महत्व
है
चमन में बहार
काडोली में
कहार काखाने में
अचार कामकान में
दीवार का-----बड़ा महत्व
है
सलाद में
मूली
काफूलों में
जूली कासज़ा में सूली
कास्टेशन में
कूली का------बड़ा महत्व
है
पकवानों में
पूरी कारिश्तों में
दूरी काआँखों में
भूरी कारसोई में
छूरी का ----बड़ा महत्व
है
LAST ONE
खेत में साप
कासिलाई में
नाप काखानदान में
बाप काऔरMeri Zindagi Me आप
का----बड़ा महत्व
है
कैसा लगा
महत्व दोस्तों
--------------
No comments:
Post a Comment