वह प्राइमरी स्कूल की टीचर थी |
सुबह उसने बच्चो का टेस्ट लिया था
और उनकी कॉपिया जाचने के लिए
घर ले आई थी | बच्चो की कॉपिया
देखते देखते उसके आंसू बहने लगे | उसका पति वही लेटे mobile देख रहा था |
उसने रोने का कारण पूछा ।
टीचर बोली , "सुबह मैंने बच्चो को
'मेरी सबसे बड़ी ख्वाइश' विषय पर कुछ
पंक्तिया लिखने को कहा था ; एक बच्चे
ने इच्छा जाहिर करी है की भगवन उसे
Mobile बना दे |
यह सुनकर पतिदेव हंसने लगे |
टीचर बोली , "आगे तो सुनो बच्चे ने
लिखा है यदि मै mobile बन जाऊंगा, तो
घर में मेरी एक खास जगह होगी और
सारा परिवार मेरे इर्द-गिर्द रहेगा |
जब मै बोलूँगा, तो सारे लोग मुझे ध्यान
से सुनेंगे | मुझे रोका टोका नहीं जायेंगा
और नहीं उल्टे सवाल होंगे |
जब मै mobile बनूंगा, तो पापा ऑफिस से
आने के बाद थके होने के बावजूद मेरे
साथ बैठेंगे | मम्मी को जब तनाव होगा,
तो वे मुझे डाटेंगी नहीं, बल्कि मेरे साथ
रहना चाहेंगी | मेरे बड़े भाई-बहनों के
बीच मेरे पास रहने के लिए झगडा होगा |
यहाँ तक की जब mobile बंद रहेंगा, तब भी
उसकी अच्छी तरह देखभाल होंगी |
और हा, mobile के रूप में मै सबको ख़ुशी
भी दे सकूँगा | "
यह सब सुनने के बाद पति भी थोड़ा
गंभीर होते हुए बोला ,
'हे भगवान ! बेचारा बच्चा …. उसके
माँ-बाप तो उस पर जरा भी ध्यान नहीं
देते !'
टीचर पत्नी ने आंसूं भरी आँखों से
उसकी तरफ देखा और बोली,
"जानते हो, यह बच्चा कौन है? ………………………हमारा अपना बच्चा……
.. हमारा छोटू |"
सोचिये, यह छोटू कही आपका बच्चा
तो नहीं ।
मित्रों , आज की भाग-दौड़ भरी ज़िन्दगी
में हमें वैसे ही एक दूसरे के लिए कम
वक़्त मिलता है , और अगर हम वो भी
सिर्फ टीवी देखने , मोबाइल पर
खेलने और फेसबुक से चिपके रहने में
गँवा देंगे तो हम कभी अपने रिश्तों की
अहमियत और उससे मिलने वाले प्यार
को नहीं समझ पायेंगे।
Moral : Please spare some of your valuable time for your children.
Reply via web post | Reply to sender | Reply to group | Start a New Topic | Messages in this topic (1) |
To unsbscribe send email to hindi_jokes-unsubscribe@yahoogroups.com
hindi_jokes@yahoogroups.com email here to post your sms,jokes and pictures.
www.facebook.com/ganeshkumble21 Join with us on face book
You are interested to moderate hindi jokes group?
Mail me at ganeshkumble2014@gmail.com
No comments:
Post a Comment